7. नींबू के रस और जैतून के तेल के मिश्रण का इस्तेमाल पारंपरिक रूप से पित्ताशय (गॉल ब्लैडर) की पथरी के इलाज के लिए किया जा रहा है।
यह मिश्रण किडनी की पथरी के इलाज में भी प्रभावकारी है-
04 चम्मच या एक-चौथाई कप नींबू का ताजा रस लें।
इसमें बराबर मात्रा में जैतून का तेल मिलाएं
इस मिश्रण को पी जाएं और फिर ढेर सारा पानी पीएं।
ऐसा तीन दिनों तक दिन में दो-तीन बार करें। यदि इस मिश्रण के एक बार सेवन से ही मूत्रमार्ग से पथरी
निकल जाए तो मिश्रण का फिर से प्रयोग करने की आवश्यकता नहीं है।
Comments
Post a Comment