Skip to main content

Posts

Showing posts from 2016

अब माह में एक दिन भोजन के साथ गुलाब जामुन भी दिया जाएगा

⚫ दूध-फल से अटे तब तो शिक्षक देंगे गुलाब जामुन देवरिया: मध्याह्न भोजन योजना के तहत आठवीं तक के स्कूली बच्चों को अब माह में एक दिन भोजन के साथ गुलाब जामुन भी दिया जाएगा। अब तक छात्रों को भोजन के साथ दूध व फल मिलता आ रहा है। फल तो बाजार में मिल जाता है, लेकिन दूध तो बड़ी मशक्कत के बाद भी बच्चों को नसीब नहीं हो पाता है। अब माह में एक बार गुलाब जामुन के आदेश से शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें एक तरफ बजट की चिंता तो दूसरे तरफ गर्मी के दिन में खराब मिठाई के चलते बच्चों के बीमार होने का अभी से भय सताने लगा है।  मुख्यमंत्री के आदेश पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह कहते हैं कि जैसी सरकार की योजना होगी वैसे ही शिक्षक की कार्य योजना होगी। हम केवल आदेश का पालन करने के लिए बैठे हैं। शिक्षकों को केवल पढ़ाने की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। हम सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन कराने में ही परेशान रहते हैं तो बच्चों को कितना पढाएंगे। इस पर भी सरकार को सोचना चाहिए। प्राथमिक विद्यालय बगही के प्रधानाध्यापक परमात्मा सिंह कहते हैं कि हम अच्छे कार्य के लिए भी बदनाम हो ...

यह चमत्कारी ड्रिंक आप के पेट में जमा फैट और सुजन को कम करने में मदद करता है

कोई भी मोटा दिखना पसंद नहीं करता | जब कोई आप को मोटा कहता तो ये बहुत ही शर्मिंदगी वाली बात हो जाती है आप को खुद पर गुस्सा आने लगता है और आप जल्द से जल्द मोटापे से छुटकारा पाना चाहते हैं | पर कई बार सब कुछ ट्राई करने के बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ता तो आप निराश हो जाते हैं | आप की इसी निराशा को दूर करने के लिए आज हम आप के लिए लेकर आये है एक चमत्कारी उपाए जो के बहुत ही आसान है | यह चमत्कारी ड्रिंक आप के पेट में जमा फैट और सुजन को कम करने में मदद करता है और आपकी किडनी की भी सफाई करेगा | इस को बनाने में 3 मिनिट से भी कम समय लगता है | तो अब भारी भरकम व्यायाम और मोटापे से छूटकरा पाए इस प्राकिरितिक तरीके से नुस्खा बनाने की सामग्री एक बड़ा नींबू आधा कप पानी नुस्खा बनाने की विधि एक बर्तन में निम्बू का जूस निकल लें उसमे थोडा सा बारीक़ कटा हुआ धनिया और आधा कप पानी डाल कर मिक्सर में अछि तरह मिक्स कर लें और आप का चमत्कारी ड्रिंक तयार है | नुस्खा कैसे काम करता है धनिया धनिया में शक्तिशाली anti oxidants पाए जाते हैं | ये शरीर में सेल्स को पुनर्जीवित करता है और गुर्दों को सही...

आपका वजन एक हफ्ते में 10 किलो तक घट जाएगा।

इस आर्टिकल में हम आपको सूप बनाने के लिये कोई बड़ी-बड़ी सामग्री नहीं बताएंगे। बल्‍कि ये सामग्रियां हेल्‍दी होने के साथ साथ आपका वजन झट से कम करने के काम आएंगी। जी हां, शायद आपने सोंचा नहीं होगा कि सूप पीने से भी किसी का वजन घट सकता है। लेकिन आज हम आपको ऐसा सूप बताएंगे, जिसको डाइट में शामिल करने से आपका वजन एक हफ्ते में 10 किलो तक घट जाएगा। यह एक ऐसा सूप है जिसे हॉस्‍पिटल में हार्ट के मरीजों को पिलाने के लिये बनाया गया था। यह बहुत जरुरी था कि मरीज स्‍वस्‍थ रह कर अपने वजन को कम कर सके इस आर्टिकल में हम आपको सूप बनाने के लिये कोई बड़ी-बड़ी सामग्री नहीं बताएंगे। बल्‍कि ये सामग्रियां हेल्‍दी होने के साथ साथ आपका वजन झट से कम करने के काम आएंगी। सामग्री- 2-3 – टमाटर 1 गुच्‍छा – सिलेरी 3 – स्‍लाइस गाजर 1 – बड़ी गोभी, छोटी टुकड़ों में कटी हुई 6 बड़े – हरे प्याज 1/2 कटोरी- हरी बीन्स नमक और काली मिर्च सूप बनाने की विधि – इन सभी सामग्रियों को एक साथ छोटे टुकड़ों में काट कर और मसाले मिला कर बर्तन में रख दें। फिर उसमें पानी डालें और उसे 10 मिनट के लिये तेज आंच पर उबालें।फिर आंच को...

पथरी मुर्गी के अंडे के बराबर भी हो तो भी ये उसको निकाल देता है

योग ऐसा है के अगर पथरी मुर्गी के अंडे के बराबर भी हो तो भी ये उसको निकाल देता है. यह योग आल इंडिया आयुर्वेदिक एंड तिब्बी कांफ्रेंस के वार्षिक उत्सव पर बदायूं के एक हकीम साहब ने बताया. वो अपने साथ 300 पथरियां लेकर आये थे जो उन्होंने भरी सभा में दिखलाई थी. उनका कथन था के चाहे पथरी मुर्गी के अंडे के बराबर ही क्यों ना हो इस दवा से स्वतः टूट टूट कर निकल जाती है. उन्होंने यह योग मानवता के हित के लिए विशेष रूप से दिया है. आइये जाने ये विशेष योग. योग – संग यहूद जिसको हजरुल यहूद भस्म भी कहा जाता है (यह किसी भी औषिधि केंद्र से बड़ी आसानी से मिल जाती है) 50 ग्राम, कलमी शोरा 100 ग्राम.(यह भी आयुर्वेदिक दवा केंद्र से मिल जायेगा), मूली का रस 3 किलो. इन तीनो औषधियों को एकत्रित कर लीजिये. कलमी शोरे को दो हिस्सों में 50-50 ग्राम बाँट लीजिये, और मूली के रस को 6 हिस्सों (500 – 500 ग्राम.) में बाँट लीजिये  अभी सब से पहले एक मिटटी के बर्तन में 50 ग्राम कलमी शोरा डाल दीजिये, इसके ऊपर संगेयहूद भस्म डाल दीजिये, अभी इसके ऊपर दोबारा बचा हुआ 50 ग्राम कलमी शोरा डाल दीजिये इस पर आधा किलो मूली का रस डाल दी...

51 बीमारियो का इलाज सिर्फ एक औषधि से

भोजन को स्वादिष्ट व पाचन युक्त बनाने के लिए अदरक का उपयोग आमतौर पर हर घर में किया जाता है। वैसे तो यह सभी प्रदेशों में पैदा होती है, लेकिन अधिकांश उत्पादन केरल राज्य में किया जाता है। भूमि के अंदर उगने वाला कन्द आर्द्र अवस्था में अदरक, व सूखी अवस्था में सोंठ कहलाता है। गीली मिट्टी में दबाकर रखने से यह काफी समय तक ताजा बना रहता है। इसका कन्द हल्का पीलापन लिए, बहुखंडी और सुगंधित होता है। गुण : अदरक में अनेक औषधीय गुण होने के कारण आयुर्वेद में इसे महा औषधि माना गया है। यह गर्म, तीक्ष्ण, भारी, पाक में मधुर, भूख बढ़ाने वाला, पाचक, चरपरा, रुचिकारक, त्रिदोष मुक्त यानी वात, पित्त और कफ नाशक होता है। विभिन्न रोगों में अदरक से उपचार: 1 हिचकी :- *सभी प्रकार की हिचकियों में अदरक की साफ की हुई छोटी डली चूसनी चाहिए। *अदरक के बारीक टुकड़े को चूसने से हिचकी जल्द बंद हो जाती है। घी या पानी में सेंधानमक पीसकर मिलाकर सूंघने से हिचकी बंद हो जाती है। *एक चम्मच अदरक का रस लेकर गाय के 250 मिलीलीटर ताजे दूध में मिलाकर पीने से हिचकी में फायदा होता है। *एक कप दूध को उबालकर उसमें आधा चम्मच सोंठ का चूर्ण डाल दे...

दिल एवं नलियों की सभी ब्लाकेज के लिए उत्तम औषधि

स्पेशल मिश्रण

आज हम आपको एक ऐसे  मिश्रण के बारे में बताएँगे जिस में अविश्वसनीय तौर पे शक्तिशाली तत्वों के गुण हैं , जो आपस में मिल कर एक ऐसा ज़बरदस्त detox बनाते हैं जो रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढाता है, शरीर में मेटाबोलिज्म को तेज़ करता है और शरीर को पुनर्जीवित करता है , अधिक चर्बी को पिघलाता है और blood pressure को कम करने में बेहद लाभकारी है मिश्रण तैयार करने की सामग्री :- 2 चमच निम्बू का रस 2 चमच सेब का सिरका 1 चमच शहद 1 चमच दालचीनी 1 कप पानी मिश्रण तैयार करने की विधि  :- सभी चीजें ले कर ब्लेंडर में अच्छी तरह पीस लें  जब अच्छी तरह पिस जाएँ और एक समरुप मिश्रण बन जाये  तो इस चमत्कारी मिश्रण को फ्रिज में रख दें , आप इसे पीसने के लिए मिक्सर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इस्तेमाल का तरीका  :-

यूपी मे चुनाव सात चरणो मे होंगे

किडनी फेलियर की दवा

दोस्तों किडनी फेलियर का एक सबसे बड़ा कारन है किडनी का सिकुड़ना। अगर किडनी सिकुड़ जाए तो क्या करें. जब हमारी किडनी सिकुड़ जाती है तो किडनी की छोटी रचना जिसे हम नेफ्रॉन्स कहते है जो फ़िल्टर का कम करती है ये नेफ्रान्स दब जाते है और उनका फंक्शन ठीक से नहीं हो पता जिससे किडनी फ़िल्टर भी ठीक से नहीं हो कर पाती और वही बिषैला पदार्थ हमारे ब्लड में शरीर में जाने लगता है और Creatinine, urea ये सब ब्लड में बढ़ जाते है। ऐसे मरीज जिनकी किडनी सिकुड़ गयी है और डॉक्टर ने बोल दिया है की इसका कोई इलाज नहीं है किडनी ट्रांस्प्लांट के आलावा वो मरीज निराश न हो। उनके लिए विशेष आयुर्वेदिक इलाज बता रहें हैं आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. योगेश गौतम जी.  जिन मरीजों की किडनी सिकुड़ गयी हो और डॉक्टर उनको किडनी ट्रांसप्लांट ही एक मात्र विकल्प बता रहें हों ऐसे मरीजो को करना क्या है के “मकोय” यह एक पौधा होता है जो पूरे भारत में पाया जाता है. संस्कृत में इसको काकमाची, असमिया में पीचकटी, गुजरती में पीलूडी, बंगाली में काकमाची, गुडकमाई, तमिल में मन्टटकल्ली, तेलुगु में गजूचेट्टू, नेपाली में परे गोलभेरा, जंगली बिही, काकमाची, काली ग...

वाराफबात का अबकाश अब 12 दिसम्बर को

बिना स्मार्टफोन के भी होगा कैशलेस ट्राजेक्शन

सातवें वेतन की रिपोर्ट सीएम को सौपी

टीईटी परीक्षा 19 दिसम्बर को

अवकाश 6 दिसम्बर को

अब बीटेक वाले लगाएंगे झाड़ू

बेसिक शिक्षा में फिर होगी अध्यापको भर्ती

बी एस ए की गिरफ़्तारी के आदेश

मिड डे मील का साप्ताहिक मीनू

Mandir

देहरादून , [ जेएनएन ]:  हिंदुओं   के   धाम   गंगोत्री   के   कपाट   शीतकाल   के   लिए   आज   बंद   कर   दिए   जाएंगे।   वहीं   यमुनोत्री और   केदारनाथ   मंदिर   के   कपाट   भैया   दूज   के   दिन   एक   नवंबर   को   और   बदरीनाथ   धाम   के   कपाट  16  नवंबर   को   बंद होंगे। गंगोत्री   धाम   के   कपाट   बंद   करने   की   पूरी   तैयारी   हो   चुकी   है।   कल   दोपहर   करीब   दोपहर   करीब   डेढ़   बजे   विधि   विधान   के साथ   मंदिर   के   कपाट   बंद   कर   दिए   जाएंगे।   इसके   बाद   मा   गंगा   की   भोग   मूर्ती   गंगोत्री   से   रवाना   होगी।   भैया   दूज   के दिन   एक   नवंबर   को ...