इस आर्टिकल में हम आपको सूप बनाने के लिये कोई बड़ी-बड़ी सामग्री नहीं बताएंगे। बल्कि ये सामग्रियां हेल्दी होने के साथ साथ आपका वजन झट से कम करने के काम आएंगी।
जी हां, शायद आपने सोंचा नहीं होगा कि सूप पीने से भी किसी का वजन घट सकता है। लेकिन आज हम आपको ऐसा सूप बताएंगे, जिसको डाइट में शामिल करने से आपका वजन एक हफ्ते में 10 किलो तक घट जाएगा।
यह एक ऐसा सूप है जिसे हॉस्पिटल में हार्ट के मरीजों को पिलाने के लिये बनाया गया था। यह बहुत जरुरी था कि मरीज स्वस्थ रह कर अपने वजन को कम कर सके
इस आर्टिकल में हम आपको सूप बनाने के लिये कोई बड़ी-बड़ी सामग्री नहीं बताएंगे। बल्कि ये सामग्रियां हेल्दी होने के साथ साथ आपका वजन झट से कम करने के काम आएंगी।
सामग्री-
- 2-3 – टमाटर
- 1 गुच्छा – सिलेरी
- 3 – स्लाइस गाजर
- 1 – बड़ी गोभी, छोटी टुकड़ों में कटी हुई
- 6 बड़े – हरे प्याज
- 1/2 कटोरी- हरी बीन्स नमक और काली मिर्च
- सूप बनाने की विधि – इन सभी सामग्रियों को एक साथ छोटे टुकड़ों में काट कर और मसाले मिला कर बर्तन में रख दें। फिर उसमें पानी डालें और उसे 10 मिनट के लिये तेज आंच पर उबालें।फिर आंच को धीमा कर दें और सब्जियों को तब तक पकाएं जब तक कि यह मुलायम ना हो जाएं।आपका फैट बर्निंग सूप तैयार है, इसे अपने खाने के साथ खाइये। मगर एक बात का ध्यान रखिये कि आपको अपने आहार से साधारण ब्रेड, पास्ता या कोई भी फ्राई की हुई चीज नहीं शामिल करनी है।
Comments
Post a Comment