साँतवा वेतन आयोग की मांग ने जोर पकड़ा
लखनऊ, संवाददाता । स्वशासी-स्वायत्तशासी संस्थाओं में भी सातवां वेतनमान लागू कराने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसी मांग को लेकर उत्तर प्रदेश स्वशासी/ स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ ने वेतनआयोग के अध्यक्ष को एक ज्ञापन भेजा है।

लखनऊ, संवाददाता । स्वशासी-स्वायत्तशासी संस्थाओं में भी सातवां वेतनमान लागू कराने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसी मांग को लेकर उत्तर प्रदेश स्वशासी/ स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ ने वेतनआयोग के अध्यक्ष को एक ज्ञापन भेजा है।
संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रदेश की स्वशासी और स्वायत्तशासी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों के साथ हमेशा से पक्षपात किया गया है।
यही कारण है कि यहां वेतनमान और एसीपी की सुविधा लागू करने संबंधी शासनादेश अलग-अलग तिथियों में जारी करने से यहां के कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान होता है।
इसी समस्याओं को देखते हुए महासंघ ने सातवें वेतन आयोग के अध्यक्ष जीबी पटनायकको एक मांग पत्र भेजा है। जिसमें सभी विभागों के साथ ही स्वशासी और स्वायत्तशासी कर्मचारियों को भी लाभ देने की मांग की गई है।

Comments
Post a Comment